दिल्ली का नाम हो और खाने की बात दिमाग में न आए। ऐसा तो शायद ही होता होगा। दिल्ली के तमाम इलाकों में 10 रुपये की थाली से लेकर 1000 रुपये की थाली तक सब मिलता हैं। दिल्ली में ऐसे आउटलेट हैं जो हर जेब में काम करते हैं, चाहे वह सड़क के किनारे का आउटलेट हो या फाइन-डाइन हो। तो आज पढ़ते हैं कुछ रोचक और ऐसा जो आपकी जेब पर भारी भी न पड़े और मज़ेदार भी हो। ज़ुबान के चटकारे के साथ आज घूमते हैं दिल्ली के कुछ पॉकेट...
↧