साहब, JNU पर कीचड़ उछालना बंद करें। सत्तारूढ़ पार्टी से नज़र हटाकर ज़रा कायदे से अगल-बगल झांके। महाराष्ट्र की सियासत की हालिया तस्वीरें देखने के बाद आपका अपने चहेते राजनीतिक दलों और नेताओं को शंका की निगाहों से देखना तो बनता है। हां, अगर आप सवाल नहीं कर पा रहे हैं तो फिर किसी और को गाली देने से पहले अपने लिए रो लें। यह मैं इसलिए याद दिला रही हूं, क्योंकि आप सुनी-सुनाई बातों और उन राजनेताओं पर...
↧