कहा जाता है, सा विद्या या बिमुक्ते यानी कि विद्या वही जो मुक्ति दे। फिर चाहे वह मुक्ति भ्रष्टाचार से हो, गरीबी से हो, कुपोषण से हो या कोई भी समस्या जो देश और देशवासियों के अधिकारों और विकास को बाधित करता है। प्राचीन काल से ही भारत उच्च शिक्षा का केंद्र रहा है। इसके अलावा मिस्र, यूनान आदि देशों में भी उच्च शिक्षा दी जाती थी। देश की आज़ादी के बाद उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में देश में बड़े-बड़े...
↧